पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक सीएम कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है. इस मसले पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि सीएम कैंडिडेट कौन होगा यह पार्टी हाईकमान तय करेंगे और पार्टी के सारे लोग उसको स्वीकार और उसका समर्थन करेंगे.
गौरतलब है कि पंजाब में चुनाव से पहले से ही सीएम पद को लेकर उठापटक जारी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद की वजह से पार्टी छोड़ दी है और एक अलग पार्टी बनाकर भाजपा के साथ हो गये हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के जाने के बाद पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने का फैसला नहीं किया और एक दलित चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच भी रिश्ते सामान्य नहीं है. पार्टी ने चरणजीत सिंह के भाई को बस्सी पठाना सीट से टिकट नहीं दिया, इसकी वजह सिद्धू को ही बताया जा रहा है. ऐसे में पार्टी किसे सीएम कैंडिडेट घोषित करेगी यह बताना अभी कठिन है.
सिद्धू की महत्वाकांक्षा सीएम पद को लेकर है इस बात से सभी वाकिफ हैं. लेकिन अभी पार्टी ने यह तय नहीं किया है कि पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा. वहीं सिद्धू को महत्व देने से बौखलाए पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू बहुत बुरी तरह से हारेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख ने अतीत में इस सीट से केवल भाजपा के समर्थन से जीत हासिल की है.
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस घोषणा को भी एक ढोंग करार दिया कि जमीनी जानकारी जुटाने के बाद पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे का फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार जनता अपने विधायकों का चुनाव करती है और फिर कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करता है. उन्होंने कहा, यह सब बातें सिर्फ ड्रामा है. कुछ दिनों पहले जालंधर में एक डिजिटल रैली के दौरान, गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद घोषित किया जाएगा.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं मजीठिया का चाचा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि अमृतसर पूर्व में 38 फीसदी मतदाता हिंदू और 32 फीसदी अनुसूचित जाति के हैं, इसलिए सिद्धू की हार निश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीएलसी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन के तहत निर्वाचन क्षेत्र से एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा किया है.
Also Read:
School Reopen news : एमपी में एक फरवरी से खुलेंगे क्लास 1-12 तक के स्कूल, बंगाल में तीन से…