Punjab Crisis : कैप्टन अमरिंदर सिंह थामेंगे भाजपा का दामन ? अनिल विज बोले- कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी साजिश..
Punjab Crisis : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘अनुभवहीन' करार दिया और कहा कि पंजाब इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में वह मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे.
Punjab Crisis : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का अगला कदम क्या होगा. इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अमरिंदर सिंह को ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा के साथ आना चाहिए. अनिल विज ने कहा है कि पंजाब में पाकिस्तान समर्थक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां के आर्मी चीफ बाजवा के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू और उसके साथियों को सत्ता में लाने की कांग्रेस की राष्ट्र विरोधी गहरी साजिश है. कांग्रेस भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान को नजदीक लाना चाहती है.
यहां चर्चा कर दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘अनुभवहीन’ करार दिया और कहा कि पंजाब इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव में वह मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पंजाब इकाई में गुटबाजी और आंतरिक कलह की वजह से हाल में अमरिंदर सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अमरिंदर सिंह ने अपने कई साक्षात्कारों में कहा कि प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं. इसका पटाक्षेप ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैं व्यथित हूं. उन्होंने एक बयान में कहा कि मैं विधायकों को विमान से गोवा या अन्य स्थान पर नहीं ले गया. इस तरह से मैं काम नहीं करता. मैं तिकड़मबाजी नहीं करता और गांधी सहोदर जानते हैं कि यह मेरा तरीका नहीं है.
There is a deep-rooted, anti-national conspiracy of Congress to bring Navjot Singh Sidhu, a Pak supporter & friend of Pak PM Imran Khan & Pak Army chief Qamar Javed Bajwa & his aides to power so that Punjab & Pakistan could flock together in future: Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/B9tvDL8zh6
— ANI (@ANI) September 23, 2021
अमरिंदर सिंह ने जोर देकर कहा कि ‘‘गांधी बच्चे” काफी हद तक ‘‘अनुभवहीन” हैं और उनके सलाहकार साफ तौर पर उन्हें ‘‘बहका’ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सिद्धू को मुख्यमंत्री पद पर पहुंचने से रोकने के लिए पूरी ताकत से कोशिश करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे ‘खतरनाक व्यक्ति’ से देश को बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) अध्यक्ष (सिद्धू) की हार सुनिश्चित करने के लिए वह मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे.
Also Read: खत्म नहीं हुआ है पंजाब कांग्रेस में घमासान : नाराज सुनील जाखड़ राहुल – प्रियंका के साथ दिल्ली पहुंचे
अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां तक कहा था कि वह पंजाब में अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की एक और शानदार जीत के बाद किसी दूसरे के लिए पद छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए मैं लड़ूंगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने गुप्त रूप से कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर उन्हें ‘अपमानित’ करने पर कड़ा विरोध जताने की बात कही. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विकल्पों को खुला रखे हुए हैं और भविष्य का कदम तय करने से पहले अपने मित्रों से चर्चा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आप 40 साल की उम्र में बुजुर्ग हो सकते हैं और 80 साल की उम्र में युवा. सिंह ने साफ किया कि वह अपनी उम्र को बाधा नहीं मानते हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar