Loading election data...

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के खिलाफ पिछले साल 8 नवंबर को मामला दर्ज की गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कांग्रेस सरकार में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी.

By ArbindKumar Mishra | July 9, 2023 9:55 PM

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने ओपी सोनी पर 2016 से 2022 की अवधि के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में कार्रवाई की.

आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम पर 8 नवंबर 2022 को दर्ज की गयी थी शिकायत

गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के खिलाफ पिछले साल 8 नवंबर को मामला दर्ज की गयी थी. शिकायत में कहा गया था कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने कांग्रेस सरकार में रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की थी.

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ओपी सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विजिलेंस की टीम ने बातया पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के खिलाफ भ्रष्टावार निवाण अधिनियम 13,1 बी और 13, 2 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. टीम ने बताया, 2016 से 2022 तक ओपी सोनी और उनके परिवार की आय 4.50 करोड़ रुपये लगभग थी, लेकिन खर्च करीब 12.48 करोड़ रुपये थी. पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ पत्नी और बच्चों के नाम पर संपत्ति बनाने का आरोप लगा.

Also Read: 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगी विपक्षी एकता! पश्चिम बंगाल, यूपी-पंजाब में हैं कई चुनौतियां

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू किया अभियान

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version