26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब: डेरा सच्चा सौदा अनुयायी की गोली मारकर हत्या, CM भगवंत मान ने शांति की अपील की

प्रदीप 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक 'बीड़' (प्रति) की चोरी के मामले के आरोपियों में से एक था. वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर था. फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब के पृष्ठों से बेअदबी करने के एक प्रकरण के बाद जिले भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

पंजाब के फरीदकोट जिले में गुरुवार की सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह 2015 की बेअदबी की घटना का आरोपी था. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मृतक प्रदीप कोटकपूरा में स्थित अपनी दुकान खोल रहा था और इस हमले में प्रदीप के अंगरक्षक को भी गोली लगी है. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

हत्या के बाद सीएम ने की अपील

प्रदीप 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीड़’ (प्रति) की चोरी के मामले के आरोपियों में से एक था. वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर था. हत्या के संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से शांति की अपील की और कहा कि किसी को भी राज्य में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. मान ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी. राज्य में शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई हत्या की वारदात

पुलिस महानिदेशक (फरीदकोट संभाग) प्रदीप कुमार यादव ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जिसमें देखा गया है कि पांच लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आये थे.

Also Read: डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम पैरोल पर एक महीने के लिए रिहा, पंजाब चुनाव के समय भी मिली थी छुट्टी
चोरी के आरोप में जेल में बंद का मृतक

बता दें कि 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब के पृष्ठों से बेअदबी करने के एक प्रकरण के बाद जिले भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. अक्टूबर 2015 में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर की गई गोलीबारी में बहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपूरा में कुछ लोग घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें