Loading election data...

पंजाब के शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगे सरकारी स्कूल

Punjab Govt To Name Schools After Martyrs: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि ग्राम पंचायतों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा गया है.

By Bimla Kumari | November 16, 2022 8:03 AM

Punjab Govt To Name Schools After Martyrs: पंजाब के सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा. राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि ग्राम पंचायतों और स्कूल प्रबंधन समितियों को स्कूलों का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा गया है.

आने वाली पीढ़ियों को शहीदों के बारे में पता रहे- मंत्री

मंत्री ने एक बयान में कहा कि इसके बाद वे इसे अगले महीने के भीतर प्राचार्यों के माध्यम से शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जीवनी संबंधी नोट्स के साथ राज्य मुख्यालय भेजेंगे. बैंस ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में पता चले.

Also Read: BPSC Result 2022 Date LIVE Updates: आज जारी हो सकता है बीपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से बच्चों को मिलेगी सीख

बैंस ने कहा कि इसकी वह खुद निगरानी करेंगे और 15 दिन बाद इसका मूल्यांकन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मान सरकार की पहलकदमी के साथ शहीद और स्वतंत्रता सेनानी के जीवन से हमारे बच्चों को सीख मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version