Punjab Election 2022: अगले साल यानी साल 2022 में होने वाले पंजाब चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर सियासी दलों ने पूरी तरह कमर कस ली है. सत्ता के लिए जोर आजमाइश के बीच आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है. आप ने अपनी पांचवीं सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. आप ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ चमकौर साहिब से डॉ. चरणजीत सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. यानी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में श्री चमकौर सीट में कांटे का टक्कर होने की उम्मीद है.
उम्मीदवारों की लिस्ट: श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट (Punjab Election 2022) से डॉ. चरणजीत सिंह के अलावा आप ने कपूरथला से मंजू राणा को प्रत्याशी बनाया है. बठिंडा से जगरूप सिंह गिल पार्टी ने टिकट दी है. फिरोजपुर से रणवीर सिंह भुल्लर आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बंगा से कुलजीत सिंह पर आप दांव लगा रही है. वहीं, डेरा बाबा नानक से आम आदमी पार्टी ने गुरदीप सिंह रंधवा को मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।
AAP ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सीट चमकौर साहिब से डॉ. चरणजीत सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। pic.twitter.com/jE1K4nrn2U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले आप पार्टी चार लिस्ट जारी कर चुकी है. यानी अब तक आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) के लिए 88 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं. ऐसे में आप अभी 29 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. बता दें, 26 दिसंबर को आप ने चौथी लिस्ट जारी की थी. जिसमें पार्टी ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. कांग्रेस, आप, बीजेपी-कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. बता दें, पिछली बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था.
बता दें, आप ने 2017 के चुनाव में 20 सीटें जीती थीं. इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) आप पूरे जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटी है. आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद प्रचार अभियान में लगे हैं. ऐसे में देखना है कि आप जनता को लुभाने में कितना सफल हो पाती है.
Posted by: Pritish Sahay