‘ED द्वारा इतनी मोटी-मोटी नोटों की गड्डियां गिनते देख लोग सदमे में’, ‘आप’ ने साधा सीएम चन्नी पर निशाना

Punjab Election 2022 : अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमारा सर्वे दिखा रहा है कि चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं...TV पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफ़सरों द्वारा इतनी मोटी मोटी नोटों की गड्डियां गिनते देख लोग सदमे में हैं...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2022 12:16 PM
an image

Punjab Election 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल में सत्तारूढ दल के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमारा सर्वे दिखा रहा है कि चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं…TV पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफ़सरों द्वारा इतनी मोटी मोटी नोटों की गड्डियां गिनते देख लोग सदमे में हैं…एक खबर को री-ट्वीट को करते हुए उन्होंने यह ट्वीट किया.

राघव चड्ढा ने साधा निशाना

इससे पहले आप नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर ईडी के छापे में भारी मात्रा में नकद की बरामदगी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था. आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार ने पिछले तीन-चार महीने में ‘करोड़ों’ रूपये एवं अन्य संपत्तियां बनायी. पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले आप हमलावर है.

'ed द्वारा इतनी मोटी-मोटी नोटों की गड्डियां गिनते देख लोग सदमे में', 'आप' ने साधा सीएम चन्नी पर निशाना 2
प्रवर्तन निदेशालय ने क्या कहा

खबरों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय (ED,ईडी) ने पंजाब में अवैध बालू खनन अभियान के संदर्भ में धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को छापे के दौरान 10 करोड़ रूपये नकद जब्त किया जिनमें आठ करोड़ रूपये पंजाब के मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार के थे. ईडी ने एक बयान में कहा था कि तलाशी के दौरान ‘अवैध ‘ खनन एवं संपत्ति के लेन-देन से जुड़े ‘अभियोजनयोग्य’ दस्तावेज , मोबाइल फोन, 21 लाख रूपये से अधिक मूल्य के सोने, 12 लाख रूपये की रोलेक्स घड़ी जब्त की गयी. पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले ये कार्रवाई की गई जिससे राजनीति गर्म है.

Also Read: Punjab Election 2022: ‘कांग्रेस’ को केवल कांग्रेस ही हरा सकती है, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कही ये बात पंजाबी कभी दबते नहीं :चन्नी

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरेाप लगाया था. अवैध बालू खनन मामले में ED की रेड पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अट्टैक हुए थे अब पंजाब में ED ऐसा ही कर रही है. ये लोकतंत्र के ख़तरा है लेकिन हम हारने वाले नहीं है. चुनाव आ गया तो इन्हें ED की रेड याद आ गई है. आगे सीएम चन्नी ने कहा कि ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं. 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version