Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू जाएंगे अकाली दल में ? जानें मजीठिया ने क्या कहा
Punjab Election 2022: बिक्रम मजीठिया के पूर्वी हलके से चुनाव मैदान में उतरने के बाद पंजाब के राजनेताओं की ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी नजरें इस सीट पर टिकी हुईं हैं. मजीठिया व सिद्धू लगातार एक-दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं.
अमृतसर (Punjab Election 2022) : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के मुखिया व जिले की पूर्वी सीट से पार्टी प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़ कर मंगलवार रात वैष्णो देवी रवाना हो गए. हालांकि उनके अपने चुनाव क्षेत्र के अलावा कई अन्य जगहों पर करीब एक दर्जन कार्यक्रम लगे हुए थे. इस यात्रा पर उनके प्रतिद्वंद्वी और अकाली दल प्रत्याशी बिक्रम मजीठिया ने तंज किया कि सिद्धू का वैष्णो देवी जाना महज बहाना है. रैलियां और कार्यक्रम रद् करने का कारण लोगों का सिद्धू के हाथ से अपना हाथ खींच लेना है. वहीं सिद्धू के करीबी नेता ने कहा कि उनका यह प्रोग्राम पहले से तय था.
मजीठिया व सिद्धू लगातार एक-दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं
बिक्रम मजीठिया के पूर्वी हलके से चुनाव मैदान में उतरने के बाद पंजाब के राजनेताओं की ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी नजरें इस सीट पर टिकी हुईं हैं. मजीठिया व सिद्धू लगातार एक-दूसरे पर जवाबी हमले कर रहे हैं. मंगलवार को ही मजीठिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर मजीठा छोड़ सिर्फ पूर्वी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर कांग्रेसियों को चौंका दिया था. मजीठिया ने मजीठा से अपनी पत्नी गुनीव कौर मजीठिया को शिरोमणि अकाली दल का प्रत्याशी बनाने का भी एलान किया था. हालांकि गुनीव मजीठिया इससे एक दिन पहले ही मजीठा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी थीं.
अहंकारी व्यक्ति का तो माता वैष्णो भी साथ नहीं देती
नवजोत सिंह सिद्धू के वैष्णो देवी जाने पर मजीठिया ने कहा कि अहंकारी व्यक्ति का तो माता वैष्णो भी साथ नहीं देती. उन्होंने कहा कि जनता बहुत जल्द ही सिद्धू को सुधार देगी. जैसे-जैसे चुनावों का दिन नजदीक आ रहा है, तो बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. एक तरफ जहां बिक्रम मजीठिया सिद्धू पर निशाना साधते हैं, तो तुरंत दूसरी तरफ से सिद्धू भी मजीठिया को ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं. देखना यह है कि पूर्वी के वोटर किस उम्मीद्वार पर अपना विश्वास जाहिर करते हैं.
कांग्रेस के मुस्तफा पर की कार्रवाई की मांग
बिक्रम मजीठिया ने कांग्रेस के मुहम्मद मुस्तफा द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के किताब की संज्ञा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अगर श्री गुरु ग्रंथ साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब पर गोलियां चलवा सकता है, तो उनके कारिंदे मुहम्मद मुस्तफा जैसे लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर कोई भी टिप्पणी कर सकते हैं. इस पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए.
सिद्धू भी अकाली दल में आएंगे
मजीठिया ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी दिल्ली बहुत दूर है. सिद्धू चुनाव हारने के बाद सबसे पहले पाकिस्तान जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसके बाद नवजोत कौर सिद्धू भी शिरोमणि अकाली दल में शामिल होंगे.