Punjab Election: पंजाब में सिद्धू के मॉडल का चलेगा जादू या केजरीवाल के भगवंत का दिखेगा दम, फैसला कल

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक इस बार पंजाब में आप आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि, अकाली दल समेत समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्तां ने एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से इनकार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 2:28 PM

Punjab Election 2022: पांच राज्यों में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी को नतीजो का इंतजार है. पंजाब में भी नतीजों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. एग्जिट पोल(Exit poll) के नतीजों से साफ होता है कि पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. लेकिन कई लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि, लोगों ने सिद्धू मॉडल को खूब पसंद किया है. ऐसे में पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के मॉडल का चलेगा जादू या फिर अरविंद केजरीवाल के भगवंत मान का दिखेगा दम, इसका फैसला कल हो जाएगा.

दरअसल, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा कल यानी 10 मार्च को होगी. लेकिन रिजल्ट से पहले पंजाब में जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में जा रहे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक इस बार पंजाब में आप आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. हालांकि, अकाली दल समेत समेत कांग्रेस के नेता और कार्यकर्तां ने एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से इनकार कर रहे हैं.

Also Read: Election 2022: कांग्रेस में खौफ, हॉर्स ट्रेडिंग के डर से गोवा-उत्तराखंड में नजरबंद किए जा सकते हैं MLA

वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों से आप के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पूरे पंजाब से लेकर दिल्ली तक आप कार्यकर्ता अभी से ही जश्न मनाने लगे हैं. इधर, कांग्रेस खेमे में एग्जिट पोल को लेकर चिंता तो है लेकिन पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. सभी नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.

कहा जाता है कि राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन, होता है तो सिर्फ मौके. चुनाव प्रचार के दौरान इसी मौके को भुनाने में आम आदमी पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. कभी कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने वाली आप ने कांग्रेस में फूट के बीच अपनी सियासी जमीन तैयार कर ली. और संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि, गुरूवार को होनेवाली मतगणना के दौरान पंजाब में बड़ा उलटफेर दिख सकता है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version