पंजाब में कौन होगा सीएम पद का उम्मीदवार, राहुल गांधी ने दिया जवाब

पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का पद का उम्मीदवार कौन होगा ? राहुल गांधी ने मंच से बार - बार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 7:15 PM

पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का पद का उम्मीदवार कौन होगा ? राहुल गांधी ने मंच से बार – बार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में यह भी कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू या चरणजीत सिंह चन्नी इन दोनों में से जो भी लीड करेगा दूसरा उस सीएम उम्मीदवार को मजबूत करने की कोशिश करेगा.

कैसे चुना जायेगा पंजाब में सीएम पद का उम्मीदवार 

राहुल गांधी ने यह भी बताया कि कैसे वह पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार का चयन करेंगे. राहुल गांधी ने कहा इसका फैसला पार्टी के कार्यकर्ता लेंगे. हम कार्यकर्ताओं से पूछ कर यह तय करेंगे. जो भी व्यक्ति सीएम पद का उम्मीदवार होगा वह टीम की तरह साथ मिलकर काम करेगा.

राहुल गांधी ने बताया क्यों हुई देरी 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में चुनावी ऐलान के बाद पहली बार चुनावी यात्रा में पंजाब पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी के संबोधन की शुरुआत के साथ ही जोरदार नारेबाजी हुई. राहुल गांधी ने देर से पहुंचने के लिए माफी मांगते हुए बताया कि कोहरे की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग में देरी हुई. पंजाब का चुनाव हमारे सामने है. यह सिर्फ पंजाब का चुनाव नहीं है. पंजाब किस दिशा में आगे बढ़ेगा, यह सवाल है. पंजाब में आपको कांग्रेस पार्टी की विचारधार दिखती है. दस साल मनमोहन सिंह जी ने देश को रास्ता दिखाया, वह आपकी वजह से मनमोहन सिंह एक व्यक्ति नहीं है, एक सोच है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने भी रखी बात 

राहुल गांधी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने जनता को संबोधित किया. सिद्धू अपने पुराने अंदाज में नजर आये और दमदार तरीके से अपनी बात रखी. कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल थे. उन्होंने भी अपनी बात रखी. जब से पार्टी ने मुझे पर भरोसा जताया है हम दिन रात काम कर रहे हैं. कई सरकारी अधिकारियों को सोने का वक्त नहीं है. हम लगातार पंजाब के लोगों के लिए काम कर रहे हैं.

सीएम ने बताया कि हमने लोगों के लिए किया काम 

हमने पानी का बिल माफ किया. पानी की कीमत कर दी.डीजल की कीमत में भी कटौती की. हमने जो भी काम किया है वह सारे काम राहुल गांधी, पार्टी के मार्गदर्शन की वजह से हुआ है. राहुल गांधी अमृतसर से जालंधर के लिए रवाना हो गये. इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेसी प्रत्याशियों के साथ उनकी बसों में मुलाकात की. जालंधर के मिठापुर के वाइट डायमंड रिजार्ट में राहुल गांधी कांग्रेस की पंजाब फतेह वर्चुअल रैली को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version