Loading election data...

पंजाब चुनाव से पहले बढ़ी चन्नी की मुसीबत,अवैध बालू खनन केस में ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह को किया गिरफ्तार

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव सिर पर है ओर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामला उनके भतीजे से जुड़ा है. दरअसल, अवैध बालू खनन मामले में ईडी ने चन्नी के भतीजे भुपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 10:46 AM

Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव सिर पर है. ओर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ताजा मामला उनके भतीजे से जुड़ा है. दरअसल, अवैध बालू खनन मामले में ईडी ने चन्नी के भतीजे भुपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार कर लिया है. भुपिंदर सिंह हनी पर अवैध बालू खनन में शामिल होने का आरोप है.

गौरतलब है कि अवैध बालू खनन मामले में ईडी ने पहले उनसे पूछताछ की. करीब 8 घंटे तक पूछताछ के बाद ईटी की टीम ने भुपिंदर सिंह हनी को गिरफ्तार किया. खबर है कि ईडी आज भुपिंदर सिंह हनी को जालंधर कोर्ट में पेश करेगी.

इससे करीब दो हफ्ते पहले ईडी की टीम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर रेड भी किया था. इसके अलावा उनके दो सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईईडी की टीम ने छापा मारा था. रेड में ईडी ने तीनों के पास से करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए थे.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version