Loading election data...

Punjab Election 2022: जानें आखिर सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने राहुल गांधी को किस चीज के लिए कर दिया था मना

Punjab Election 2022: सीएम चन्‍नी ने कहा कि जब मुझे कॉल आया तो दूसरी तरफ राहुल गांधी थे. उन्होंने मुझसे कहा कि चन्‍नी जी आपको पंजाब का मुख्‍यमंत्री चुना गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 6:42 AM

Punjab Election 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले सभी के मन में यह सवाल आ रहा था कि कांग्रेस ने आखिर चरणजीत सिंह चन्‍नी को मुख्‍यमंत्री पद के लिए क्‍यों चुना ? इस सवाल का जवाब खुद सीएम चन्‍नी ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान दिया. उनसे जब सवाल किया गया कि क्‍या आपको पता था आप पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए चन्‍नी ने कहा कि मैं तो रेस में था ही नहीं. मुझे अचानक काग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी का कॉल आया.

सीएम चन्‍नी ने कहा कि जब मुझे कॉल आया तो दूसरी तरफ राहुल गांधी थे. उन्होंने मुझसे कहा कि चन्‍नी जी आपको पंजाब का मुख्‍यमंत्री चुना गया है. आप चंडीगढ़ पहुंचे. इतना सुनने के बाद मैंने कहा कि मैं इस काबिल नहीं हूं. किसी और को चुन लें. यह सुनकर राहुल गांधी ने फिर कहा कि पार्टी ने आपको चुना है. इतना सुनने के बाद मेरे आंखों से आंसू निकल पड़े. मैं रो पड़ा और मना नहीं कर सका.

कांग्रेस गरीबों की सरकार

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले एक टीवी कार्यक्रम में पहुंचे सीएम चन्‍नी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है. पंजाब की सरकार हर गरीब का ख्‍याल रखती है. यदि कोई बिजली का बिल देने में समर्थ नहीं तो इसका सामाधान हम निकालते हैं. गरीब किसान को खेत में जाता है तो पंप चलाने के लिए डीजल का उपयोग करता है. इस किसानों को ख्‍याल हमारी सरकार ने रखा और डीजल की कीमत पर विचार किया.

Also Read: पंजाब चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे Harbhajan Singh ? क्रिकेटर ने कही ये बात
ना मैं कैप्‍टन हूं और ना ही वॉचमैन

कार्यक्रम के दौरान सीएम चन्‍नी ने कहा कि मैंने गरीबी देखी है. मेरे पिताजी का टेंट हाऊस का कारोबार था. टेंट हाऊस में काम करते हुए मैंने ऑटो से लेकर रिक्शा तक चलाये हैं. यही नहीं दरी भी बिछाने का काम मैंने किया है. जब सीएम चन्‍नी से सवाल किया गया कि आप पंजाब के कैप्‍टन हैं या फिर वॉचमैन…तो उन्होंने सहज भाव से कहा कि ना मैं कैप्‍टन हूं और ना ही वॉचमैन…दरअसल कैप्‍टन मैं बन जाऊ और मेरी टीम के लोग ही नहीं खेलें तो काम नहीं चलेगा. मैं अपनी टीम का एक प्‍लेयर हूं. टीम एक साथ खेलेगी और आगे बढ़ेगी. मुझे सभी को साथ लेकर आगे चलना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version