Loading election data...

Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने बरनाला के भदौड़ से दाखिल किया नामांकन, अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

Punjab Election 2022: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सर्वेक्षण के अनुसार मुख्यमंत्री चमकौर साहिब (आरक्षित) सीट से चुनाव हार जाएंगे, जहां से वह वर्तमान में विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 1:48 PM

Punjab Election 2022 : पंजाब में कांग्रेस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला के भदौड़ से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. आपको बता दें कि कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी की है. पार्टी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों भदौड़ (आरक्षित) और चमकौर साहिब से उम्मीदवार बनाया है और तीन मौजूदा विधायकों की जगह किसी और को उम्मीदवार बनाया है.

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से दो दिन पहले आई. राज्य में सत्तारूढ़ दल ने अब सभी 117 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चन्नी को दूसरी सीट से उतारने की घोषणा ऐसे समय हुई है जब कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी पंजाब में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी और इस संबंध में निर्णय कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा.


अरविंद केजरीवाल का कटाक्ष

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सर्वेक्षण के अनुसार मुख्यमंत्री चमकौर साहिब (आरक्षित) सीट से चुनाव हार जाएंगे, जहां से वह वर्तमान में विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है ?

बरनाला विधानसभा सीट से मनीष बंसल

कांग्रेस ने बरनाला विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी ने पटियाला के पूर्व महापौर विष्णु शर्मा को पटियाला शहरी विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. शर्मा इसी महीने कांग्रेस में फिर से शामिल हुए. वह राज्य में कांग्रेस के शासन के दौरान 2002 से 2007 तक पटियाला के महापौर रहे.

सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ कांग्रेस के मोहन सिंह फलियांवाला

जलालाबाद सीट पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ कांग्रेस ने दो बार के पूर्व सांसद मोहन सिंह फलियांवाला को उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस विधायक रमिंदर आंवला कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पिछली सूची में इस सीट से विजय कालरा को मैदान में उतारा था. पार्टी ने बरनाला जिले की भदौड़ (आरक्षित) सीट से चन्नी को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री को पहले चमकौर साहिब (आरक्षित) सीट से नामित किया गया था, जिसका वह 2007 से विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version