Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर राजनीतिक दल रेस में हैं. लेकिन, कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर ही घमासान मचा है. इस कड़ी में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू का एक और बयान आया है. सिद्धू ने अमृतसर में कहा है कि, पंजाब को आज तय करनी है बड़ी बात, उन्होंने कहा कि सीएम तभी चुने जाएंगे जब 60 विधायक होंगे. उन्होंने कहा कि कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. सरकार गठन के रोडमैप के बारे में कोई बात नहीं कर रहा है.
Today Punjab has to decide a major thing, CM will be elected if there are 60 MLAs. Nobody is talking about 60 MLAs. Nobody is talking about the roadmap for a govt to be formed: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, in Amritsar#PunjabElection2022 pic.twitter.com/NKND0mVZmu
— ANI (@ANI) February 5, 2022
सिद्धू ने कहा कि, अमृतसर में कहा कि, क्या वो मुद्दों की राजनीति से भटक गए हैं? क्या वो नीतियों से भटक गए? क्या उन्होंने कोई कारोबार खोला है या उन्होंने शराब की दुकान खोली है. सिद्धू ने कहा कि ‘मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है’.
Did Navjot Singh Sidhu deviate from politics of issues? Did Sidhu deviate from policies? Did Sidhu deviate from budgetary allocations? Did Sidhu open his business or liquor store?…My Punjab model is one to change lives of children, youth &people of the state: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/sp2D1QiOis
— ANI (@ANI) February 5, 2022
छह फरवरी को हो सकती है सीएम कैंडिडेट की घोषणा: गौरतलब है कि कौन होगा पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सीएम चेहरा? इसको लेकर पंजाब कांग्रेस में अटकलों तेज हो गई हैं. खबर है कि कांग्रेस 6 फरवरी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है. खबर है कि राहुल गांधी छह फरवरी को सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर सकते हैं.
सोनिया गांधी कर रहीं हैं मंथन: इधर, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर विचार-विमर्श कर रही है. सूत्रों से खबर है कि, पार्टी अपनी शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय ले रही हैं. इसके अलावा आम लोगों से भी रायशुमारी की जा रही है.
खुद सीएम बनना चाहते हैं सिद्धू: इधर, आलाकमान के रुख भांपकर सिद्धू ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. सिद्धू ने बीते दिन अमृतसर में कहा था कि शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं, जो उनके इशारों पर चले. ऐसे में सिद्धू ने कहा है कि एक अच्छे सीएम का चुनाव करना पंजाब के लोगों के हाथ में है. अब वे ही तय करें की उन्हें कैसा सीएम चाहिए.
इधर, सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि अगर पार्टी चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार बनाती है तो सिद्धू खुलकर पार्टी के विरोध में आ जाएंगे. गौरतलब है कि, पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने है. नजीते 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
Posted by: Pritish Sahay