21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 70 उम्मीदवारों के नाम तय! राहुल गांधी के आने पर हो सकती है घोषणा

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव को लेकर राजनीति दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई. 70 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव को लेकर राजनीति दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता अजय माकन ने की. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए. बैठक के बाद सिद्धू ने कहा है कि, चुनाव को लेकर अधिकांश सीटों पर उम्मीदरों के नामों पर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 70 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.

गौरतलब है कि, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी है. समिति के अध्यक्ष अजय माकन ने भी कहा कि ज्यादातर सीटों पर आम सहमति से फैसला हो चुका है. जिन नामों पर सहमति बनी हैं उन्हें फाइलन करने के लिए पहले कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजने से पहले बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी.

जाहिर है उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी. यानी जिन नामों को लिस्ट में शामिल किया गया है. उन्हें फाइनल करने के बाद कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. अभी सीईसी की अध्यक्षत सोनिया गांधी है. राहुल गांधी भी इसके सदस्य हैं. चूंकी फिलहाल राहुल गांधी विदेश में हैं. ऐसे में उनकी वापसी के बाद ही नामों पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है.

Also Read: पीएम के काफिले का रुकना, पंजाब के सीएम पर तंज, कांग्रेस का पलटवार, यहां जानिए पूरा घटनाक्रम

गौरतलब है कि, बुधवार की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि, पंजाब विधानसभा चुनाव में एक परिवार से एक ही शख्स को टिकट मिलेगा. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन का इस बारे में कहना है कि, एक परिवार के एक ही को पार्टी टिकट देगी. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी इस नियम की कड़ाई से पालन किया जाएगा.

Also Read: इस शहर में कोरोना की डराने वाली रफ्तार, 2 हफ्तों में संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार, लॉकडाउन की तैयारी!

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें