Punjab Election 2022: सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थन में कांग्रेस, कहा – परिवार सबसे जरूरी

Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ने वाले अमरिंदर सिंह अपना राजनीतिक संगठन पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर पटियाला शहरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2022 8:08 AM
an image

Punjab Election 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हुई है, लेकिन कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर ने लगातार चुनाव प्रचार से दूरी बनाई हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला में चुनाव प्रचार से दूर रहती हैं. उनका कहना है कि “परिवार सबसे महत्वपूर्ण है और सभी चीजों से ऊपर है”.

Also Read: Punjab Elections 2022 में AAP ने झोंकी ताकत, अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी भी करेंगी प्रचार
पटियाला शहरी सीट पर सबकी नजर

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ने वाले अमरिंदर सिंह अपना राजनीतिक संगठन पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर पटियाला शहरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले पटियाला शहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विष्णु शर्मा ने पटियाला से सांसद प्रनीत कौर को पार्टी के लिए प्रचार करने या इस्तीफा देने को कहा था.

मैं अपने परिवार के साथ : प्रनीत कौर

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से दूरी बनाए रखने के सवाल पर प्रनीत कौर ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ हूं. मेरे लिए परिवार सब से ऊपर है. कांग्रेस ने पिछले साल नवंबर में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर उनकी कथित “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बारे में पूछे जाने पर प्रनीत कौर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में केवल अखबारों और सोशल मीडिया पर पढ़ा है.

20 फरवरी को मतदान

आपको बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना था. कांग्रेस शासित इस राज्य में अब 14 फरवरी को चुनाव नहीं होंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि पंजाब में 14 फरवरी 2022 की बजाय अब 20 फरवरी 2022 को मतदान कराये जायेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले पंजाब में चुनाव की तारीख बदलने की गुजारिश चुनाव आयोग से की थी. गौर हो कि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version