Punjab Election 2022: कल से पंजाब दौरे पर रहेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, विजय मार्च का करेंगे नेतृत्व
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित विजय मार्च का सीएम केजरीवाल नेतृत्व करेंगे.
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक पंजाब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित विजय मार्च का सीएम केजरीवाल नेतृत्व करेंगे. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को वो पटियाला और अमृतसर भी जाएंगे. जाहिर है पंजाब चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है, और सीएम केजरीवाल इसमें कोई कोर कसर छोडने के मूड में नहीं हैं.
Aam Aadmi Party leader and Delhi CM Arvind Kejriwal will visit Punjab from 30th December to 1st January.
He will lead AAP's 'Victory march' in Chandigarh on 30th Dec, and visit Patiala and Amritsar on 31st Dec and 1st January, respectively.
— ANI (@ANI) December 29, 2021
आप ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी सूची: गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी. 15 लोगों की लिस्ट में आप ने श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट से डॉ. चरणजीत सिंह बतौर उम्मीदवार खड़ा कर रही है. बता दें, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी इसी सीट से विधायक हैं.
गौरतलब है कि, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है. बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल को चित्त कर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार एंट्री की है. आप को चुनाव में सबसे ज्यादा 14 सीटें मिली हैं. जबकि बीजेपी को निकाय चुनाव में 12 सीटें मिली, और वो दूसरे नंबर पर आ गयी. वहीं, इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें मिली.
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. कांग्रेस, आप, बीजेपी-कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें, पिछली बार 2017 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. आप चुनाव में 20 सीटें मिली थीं. इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) आप पूरे जोर शोर से चुनावी अभियान में जुटी है. आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद प्रचार अभियान में लगे हैं. ऐसे में देखना है कि आप जनता को लुभाने में कितना सफल हो पाते है.Posted by: Pritish Sahay
Posted by: Pritish Sahay