23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व परचा भरने के बाद मजीठिया को दी ये चुनौती

Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद विक्रम सिंह मजीठिया को चुनौती दी कि हिम्मत है, तो सिर्फ अमृतसर से चुनाव लड़कर दिखाओ.

Punjab Election 2022: पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट (Amritsar East Assembly Seat) से नामांकन करने के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) पर निशाना साधा. सिद्धू ने पंजाब (Punjab) के पूर्व मंत्री मजीठिया को चुनौती भी दी. पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर विक्रम सिंह मजीठिया में दम है, तो वह मजीठा सीट छोड़ें. सिर्फ अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़कर दिखाये.

विक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा से भी किया नामांकन

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने मजीठा और अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने शनिवार को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल (Sidhu Files Nomination from Amritsar East Seat) किया.

सिद्धू ने मजीठिया को दी ये चुनौती

कांग्रेस नेता ने अकाली दल के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को सिर्फ इसी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ ही अकाली दल के नेता मजीठिया मजीठा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं.

Also Read: Punjab Election 2022: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को AAP के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान की चुनौती
अमृतसर पूर्व से सिद्धू ने भरा परचा

अमृतसर पूर्व से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘यदि आप (मजीठिया) में इतना दम है, और लोगों पर विश्वास है, तो मजीठा को छोड़कर केवल यहां एक सीट से चुनाव लड़ें. क्या आप में हिम्मत है?’


अकालियों पर सिद्धू ने साधा निशाना

विक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के मैदान में उतारने वाले अकालियों पर निशाना साधते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘वे केवल लूट का खेल खेलने आये हैं. लेकिन इस ‘धर्म युद्ध’ में वे सफल नहीं होंगे, क्योंकि जहां ‘धर्म’ है वहां जीत है.’

अकाली दल ने पंजाब को लूटा- सिद्धू

शिरोमणि अकाली दल पर पंजाब को लूटने का नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘यतो धर्मस्ततो जयः (जहां धर्म है वहां जीत है).’ पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान (Punjab Election Date 2022) होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें