19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election: नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्वी अमृतसर से भरा पर्चा, अकाली दल के इस दिग्गज से लेंगे लोहा

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्वी अमृतसर सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है.

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्वी अमृतसर सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है. नामांकन के लिए सिद्धू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. पार्टी ने उन्हें अमृतसर पूर्व बतौर उम्मीदवार खड़ा किया है.

बिक्रम सिंह मजीठिया से लेंगे लोहा: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पूर्वी अमृतसर से शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया चुनौती दे रहे हैं. गौरतलब है कि, शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को इस सीट से टिकट देकर जहां मुकाबला दिलचस्प कर दिया है, वहीं कई मायनों में सिद्धू के लिए मुसीबत भी बढ़ दी है.

गौरतलब है कि बीते काफी समय से पंजाब की सियासत में राजनीतिक उठापटक चल रहा है. पहले सिद्धू और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच विवादों का दौर चला, जिसके कारण कैप्टन ने न सिर्फ सीएम पद से इस्तीफा दिया बल्कि पार्टी भी छोड़ दी. इसके बाद सिद्धू सीएम बनने की रेस में भी शामिल हो गये. हालांकि, कांग्रेस हाईकमान ने साफ कर दिया है कि कार्यकर्ता ही पंजाब का अगला सीएम तय करेंगे.

ताजा घटना में सिद्धू को पारिवारिक विवाद भी झेलनी पड़ रही है. सिद्धू की एनआरआई बहन ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए हैं. सुमन तूर ने कहा है कि सिद्धू ने पिता की मौत के बाद अपनी मां और बहन को घर से निकाल दिया था. हालांकि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने इस मामले में सिद्धू का बचाव किया है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें