पठानकोट हमले के समय पूरा देश था एकजुट, कांग्रेस सेना के शौर्य पर उठा रही थी सवाल- पीएम मोदी
Punjab Election 2022: पठानकोट में बीजेपी गठबंधन की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ओरिजिनल है तो आम आदमी पार्टी उसकी फोटो कॉपी. दोनों पार्टियां घोटाले में लिप्त हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सेना के शौर्य पर भी सवाल उठाएं हैं.
Punjab Election 2022: पठानकोट में बीजेपी गठबंधन की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नवां पंजाब के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ओरिजिनल है तो आम आदमी पार्टी उसकी फोटो कॉपी. दोनों पार्टियां घोटाले में लिप्त हैं.
कांग्रेस असली है तो APP उसका जेरॉक्स: पठानकोट में पीएम मोदी ने कहा कि, अगर कांग्रेस असली है, तो आप उसकी जेरॉक्स कॉपी है. एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में घोटाले के बाद घोटाले करने में लिप्त है. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों ‘एक ही थाली के चट्टे बट्टे’ होने के बावजूद आप और कांग्रेस पंजाब में ‘नूरा कुश्ती’ खेल रहे हैं, एक-दूसरे के खिलाफ होने का नाटक कर रहे हैं.
If Congress is original, AAP is its xerox…One looted Punjab while the other one is involved in scam after scam in Delhi. Despite being 'Ek hi thali ke chatte batte' they (AAP & Cong) are playing 'noora kushti' (fixed fight) in Punjab, pretending to be against each other:PM Modi pic.twitter.com/xhKcqwWyhK
— ANI (@ANI) February 16, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की करतूतों में साथ देने के लिए अब उन्हें एक पार्टनर मिल गया है. पीएम मोदी ने कहा एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेल दिया है. तो वहीं दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. एक ने पंजाब को लूटा और दूसरी पार्टी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है.
पठानकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरजते हुए कहा, कांग्रेस और आप को फिर मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, पहले कांग्रेस में कैप्टन साहब जैसे नेता थे वो उन्हें इस गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे, अब तो वो भी वहां नहीं हैं.
देश की शान के खिलाफ किया कुकृत्य: पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए! उन्होंने कहा कि पठानकोट में जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तो पूरा देश एकजूट था. लेकिन, इससे इतर कांग्रेस के नाताओं ने देश के बहादुर सैनिकों के शौर्य पर ही सवाल उठा दिए थे. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस ने शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला है.
कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए! इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था! लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए या नहीं उठाए? :पठानकोट में PM pic.twitter.com/K6EuplhCMb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2022
Posted by: Pritish Sahay