Punjab Election 2022: इस बार चुनाव में विशेष राहत, बुजुर्गों के लिए उनके घर में ही बनेंगे पोलिंग बूथ
Punjab Election 2022: अटारी विधानसभा हलका के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम-2 राजेश शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग वोटरों का घरों में मतदान करवाने को लेकर 30 जनवरी तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे.
अमृतसर (Punjab Election 2022) : महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाने की पहल के बाद इस बार चुनाव आयोग बुजुर्गों के लिए खास व्यवस्था की है. उन्हें मतदान केंद्रों पर नहीं जाना होगा, उनके घर पर टेंपरेरी पोलिंग बूथ बनाकर बीएलओ मतदान कराएंगे. मतदान के बाद फौरन बैलेट पेपर पूरी गोपनीयता के साथ सील कर दिए जाएंगे. जिन्हें बाद में मतगणना में शामिल कर लिया जाएगा.
यह सुविधा 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगी. 20 फरवरी को मतदान कराने के लिए प्रशासन की टीम उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के साथ इनके वोटों को वहीं सीलबंद करके कोषागार में जमा करवाएंगे. मतगणना वाले दिन ही वहां से ये सीलबंद लिफाफे निकलवा कर मतगणना केंद्र लाए जाएंगे और उन्हें गणना में शामिल किया जाएगा.
Also Read: Punjab Election 2022: ‘कांग्रेस ने मेरे साथ धोखेबाजी की’, पार्टी के बड़े नेता ने कह दी ये बात
जिला चुनाव अधिकारी व डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि जिले में इस साल कुल 19 लाख 40 हजार 90 वोटर 20 फरवरी को मतदान करेंगे. इनमें 10 लाख 23 हजार 975 पुरुष वोटर और 9 लाख 20 हजार 47 महिला वोटर शामिल हैं. इनमें 80 साल से ऊपर के लोगों की संख्या 49556 है. इनमें 80 साल से 89 साल तक के 40258, 90 साल से 99 साल के 8545 और 100 साल की उम्र से ज्यादा वोटरों की संख्या 753 है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की हिदायतों के मुताबिक बुजुर्ग वोटरों का अधिक से अधिक मतदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उनके घरों में ही वोट डालने के प्रबंध किए जाएंगे और प्रशासन की टीमों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है.
पहली बार न मिले तो फिर बुजुर्गों के घर जाएंगे बीएलओ
अटारी विधानसभा हलका के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम-2 राजेश शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग वोटरों का घरों में मतदान करवाने को लेकर 30 जनवरी तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिन बुजुर्ग वोटरों ने आवेदन किया है, उनके घरों में बीएलओ दो बार मतदान करवाने जाएंगे. पहली बार घर में नहीं मिलने पर दूसरी बार बीएलओ को उनकी सेवाओं के लिए भेजा जाएगा. बीएलओ हलके के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के साथ 12 डी फार्म लेकर जाएंगे. घर पर ही पोलिंग बूथ बनाया जाएगा और बुजुर्ग वोटर अपने मत की गोपनीयता के साथ बैलेट पेपर पर वोट डालेंगे. वोटवाले लिफाफे को वहीं सील करने के बाद सीधा खजाना दफ्तर में जमा करवा दिया जाएगा. मतगणना वाले दिन खजाना दफ्तर से इन मतों के लिफाफे को लाकर मतगणना में शामिल किया जाएगा.
Posted By : Amitabh Kumar