Loading election data...

क्या सीएम उम्मीदवारी का पद चन्नी से हार गये सिद्धू, पत्नी ने कहा- सीएम कोई भी हो मंत्रियों का काम ना रोके

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन मंत्रियों को सुनने वाला होना चाहिए.काम करने देने वाला होना चाहिए. पंजाब कांग्रेस में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर पार्टी अबतक अपने कार्यकर्ता, नेताओं से राय ले रही है.

By PankajKumar Pathak | February 3, 2022 6:40 PM

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन मंत्रियों को सुनने वाला होना चाहिए.काम करने देने वाला होना चाहिए. पंजाब कांग्रेस में सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर पार्टी अबतक अपने कार्यकर्ता, नेताओं से राय ले रही है. जनता से भी इस सवाल का जवाब जानने की पूरी कोशिश की जा रही है. इस रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल है.

मंत्रियों का काम ना रोके सीएम

पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कहा, यह मायने नहीं रखता कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. मायने यह रखता है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो वह मंत्रियों को सुनने वाला है, उनकी जरूरी फाइलों पर जल्द हस्ताक्षर करे और काम करने दे. नवजोत कौर का बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी चन्नी और सिद्धू में से किसी एक को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाली है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि सर्वे सिद्धू के पक्ष में नहीं गया है. चरणजीत सिंह पार्टी के अंदर लोगों की पसंद है.

गुट में बटे नेताओं को एकजुट करने की कोशिश में कांग्रेस 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनावी सभा में स्पष्ट किया था कि पार्टी जिसे भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनेगी दूसरे व्यक्ति को बगैर किसी विरोध के पार्टी का फैसला मानना होगा और उस व्यक्ति के नेतृत्व में काम करना होगा. चुनावी राजनीति में कांग्रेस अपनी विरोधी पार्टियों से तो लड़ ही रही है साथ ही पार्टी के अंदर बटे नेता और गुट को भी एक जुट करने में लगी है. चरणजीत सिंह चन्नी दलित हैं ऐसे में पार्टी की रणनीति इस वोटबैंक पर भी है.

Next Article

Exit mobile version