पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का भतीजा 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया, बड़े खुलासे संभव
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को 8 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की हिरासत में रहेगा. जालंधर की अदालत नेयह फैसला सुनाया है. चन्नी के भतीजे पर अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी 8 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की हिरासत में रहेगा. जालंधर की अदालत नेयह फैसला सुनाया है. चन्नी के भतीजे पर अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में
भूपिंदर सिंह के घर पर छापेमारी की गयी थी. गुरुवार देर रात ईडी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया था। ईडी सूत्रों ने बताया कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे हनी को जालंधर में एजेंसी के कार्यालय में कई घंटों की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधान लगे. 8 फरवरी तक वे अब ईडी की हिरासत में रहेंगे. इस दौरान उनसे और कई जानकारियां हासिल करने की ईडी कोशिश करेगी.
मुख्यमंत्री पर विरोधी दल साध रह रहें हैं निशाना
पंजाब विधानसभा चुनाव में इस मामले को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री को विरोधी पार्टियों के हमले भी झेलने पड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने भी चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साध चुकी है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि चन्नी की मिलीभगत से ही उनके भतीजे ने मनी लॉन्ड्रिंग किया। केजरीवाल चन्नी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं.
लिटिकल कनेक्शन के जरिए पैसा कमाता था
ईडी ने इस पूरे मामले पर यह भी खुलासा किया है कि हनी अपने पॉलिटिकल कनेक्शन के जरिए पैसा कमाता था. अवैध खनन और सरकारी अधिकारियों के ट्रांसफर के खेल में भी शामिल होने की खबर सामने आ रही है. करीब 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए उसने कमाये हैं. अवैध बालू खनन में भी उसने ढेर सारा पैसा कमाया है. पूछताछ के दौरान हनी आसानी से जवाब नहीं दे रहे थे.