23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election Result: बदलाव की आंधी में उड़े दिग्गज, पंजाबियों ने उम्मीदवार की जगह पार्टी को दी तरजीह

Punjab Election Result 2022: दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बेदखल कर दिया. पंजाब में सियासी बदलाव के कयास तो पहले से थे, लेकिन गुरुवार को आये नतीजों ने बदलाव की नयी परिभाषा लिख दी.

Punjab Election Result 2022: दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बेदखल कर दिया. पंजाब में सियासी बदलाव के कयास तो पहले से थे, लेकिन गुरुवार को आये नतीजों ने बदलाव की नयी परिभाषा लिख दी. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ बहुमत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, बल्कि सीटों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिल कर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पाये.

पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों विधानसभा सीटों से हार हुई है, जबकि अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से खुद नवजोत सिंह सिद्धू को हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव के दौरान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर शुरू हुई कलह ने सत्ताधारी कांग्रेस पर झाड़ू फेर दी. सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहा था, मैं अड़ूंगा और लड़ूंगा, सबकुछ लुटता है, तो लुट जाये.

इस डायलॉग के बारे में सिद्धू का कहना था कि ये उनकी रूह की आवाज है और वे पंजाब की प्रगति के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे. लेकिन, पंजाब की जनता ने बता दिया कि हमें नहीं चाहिए आपके रूह की आवाज. हमें नहीं चाहिए ‘थोथा चना बाजे घना’. सिद्धू ने अड़कर और लड़कर अपना तो सब-कुछ लुटाया ही, कांग्रेस का भी सब-कुछ लुटा दिया.

  • भगवंत मान का एलान, राजभवन में नहीं, भगत सिंह के गांव में लूंगा पद की शपथ

  • मोगा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार व सोनू सूद की बहन मालविका सूद हारीं

  • शिरोमणि अकाली दल के मुखिया 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल हारे

  • कैप्टन अमरिंदर सिंह को ‘आप’ के अजितपाल सिंह कोहली ने हराया

सिद्धू के शो में कॉमेडी करने वाले भगवंत मान बने ‘गुरु’

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में कइयों की बाजी पलट कर रख दी है. साल 2005 में आयी ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नवजोत सिंह सिद्धू जज की भूमिका में थे और भगवंत मान कंटेस्टेंट बनकर दिखायी दिये थे. 17 साल बाद बाजी पलट गयी है. अब 2022 का समय है जब भगवंत मान उन्हीं नवजोत सिंह सिद्धू के सामने मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर सिद्धू का मजाक भी उड़ रहा है.

अव्वल तो यह है कि खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा मानने वाले सिद्धू अपनी सीट तक नहीं बचा पाये. राजनीति में आने से पहले भगवंत मान कई फिल्मों और कॉमेडी शोज में नजर आये हैं. सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस वाकये को शेयर कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हार को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है.

‘पैड वुमन’ से हारे नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद के बिक्रम सिंह मजीठिया

अमृतसर पूर्व सीट पर ‘आप’ प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को पटखनी दी है. जीवन ज्योत को ‘पैड वुमन ऑफ पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में और महिला कैदियों को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया.

मोबाइल रिपेयर करने वाले ने मुख्यमंत्री चन्नी को हराया

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को एक मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकान में नौकरी करने वाले लाभ सिंह उगोके ने 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. उगोके की मां सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं.

बादल परिवार को लगा तगड़ा झटका

पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम से बादल परिवार को तगड़ा झटका लगा है. तीन दशकों में यह पहली बार होगा कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में बादल परिवार का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा. प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल दोनों चुनाव हार गये.

सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत

पंजाब में मनसा में आम आदमी पार्टी के डॉ विनय सिंगला ने कांग्रेस के शुभदीप सिंह सिद्धू को 63,323 वोट से हराया. वहीं, डेरा बाबा नानक में कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिरोमणि अकाली दल के रविकरण सिंह कहलों को 466 वोट से हराया

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें