पंजाब का मुख्यमंत्री कौन के सर्वे पर खड़े सवाल, नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान आमने- सामने
पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. कांग्रेस ने अबतक पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है वहीं आम आदमी पार्टी भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू आप के इस सर्वे को धोखा बताते रहे हैं.
पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. कांग्रेस ने अबतक पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है वहीं आम आदमी पार्टी भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के ऐलान के बाद कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू आप के इस सर्वे को धोखा बताते रहे हैं. अब आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. सिद्धू अपनी पार्टी में ऐसा सर्वेक्षण करा लें.
भगवंत मान ने कहा, पार्टी के आंतरिक मामलों में देखल ना दें सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू को हमारी पार्टी के आंतरिक मामलों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस नेता को पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए पार्टी की ओर से खुद का सर्वे कराने का सुझाव दिया. ‘आप’ ने सर्वे में जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर संगरूर से लोकसभा सांसद मान को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था.
सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर भी निशाना
भगवंत मान ने इस मौके पर सिद्धू के पाकिस्तान यात्रा पर भी निशाना साधा और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर उनके उस बयान को भी जिक्र किया जिसमें जिसमें सिंह ने दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान से एक संदेश मिला था, जिसके तहत उनसे सिद्धू को सरकार में पुन: इस आधार पर शामिल करने को कहा गया था. क्योंकि वह पाक प्रधानमंत्री के पुराने मित्र हैं.
सर्वे को लेकर राजनीति तेज
भगवंत मान ने नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए उन्हें खुद का सर्वे कराने की भी सलाह दे दी. पंजाब में ‘आप’ ने पहली बार जनता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के अभियान में शामिल किया. इसे लेकर राजनीति अब भी तेज है.