12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Police Khalistan Supporters Clash: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- AAP से नहीं संभल रहा पंजाब, केंद्र ले जिम्मेदारी

Police Khalistan Supporters Clash: पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अजनाला में हुई हिंसा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था संभालने में भगवंत मान की सरकार असक्षम रही है.

Police Khalistan Supporters Clash: पंजाब के अजनाला में हुई हिंसा और विरोध को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) और प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था संभालने में भगवंत मान की सरकार असक्षम रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को पंजाब की जिम्मेदारी उठाने पर विचार करना चाहिए.

केंद्र को देखनी चाहिए पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हर दिन पंजाब में आए दिन ड्रोन पकड़े जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में केंद्र को पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था देखनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक, रविवार को भारतीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को नेस्तानाबूत कर दिया. ड्रोन अमृतसर के गांव शाहजादा के पास के क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था, तभी जवानों ने अपनी कार्रवाई की और उसे मार गिराया.

भगवंत मान की सरकार को पहले भी घेर चुके हैं कैप्टन अमरिंदर

इससे पहले, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खालिस्तान के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा था. उन्होंने आशंका जताई कि दुबई निवासी अमृतपाल को पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर पंजाब में फिर से खालिस्तान का मुद्दा भड़काने के लिए भेजा गया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अमृतपाल का परिवार दुबई में रहता है. पंजाब सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए कि इसकी मंशा क्या है. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है और पंजाब सरकार की ओर से इस मामले को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है.

जानिए अजनाला थाने में क्या कुछ हुआ

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को अजनाला थाने में खालिस्तान समर्थक घुस गए. हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान वारिस पंजाब डे के समर्थकों की पुलिस टीम से खूनी झड़प हुई. ये लोग अपने संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और साथी तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान उग्र भीड़ थाने में घुस गई. हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें