23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट में जोरदार धमाका,2 की मौत, बदहवास दौड़ते नजर आये लोग, पंजाब में हाई अलर्ट

Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट परिसर के वॉशरूम में विस्फोट हुआ जिसमें दो की जान चली गई. खबरों की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई पड़ी.

Punjab News: लुधियाना से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के कोर्ट परिसर के वॉशरूम में विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार धमाके में चार शख्‍स घायल भी हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को जिला अदालत परिसर में विस्फोट हुआ. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि यह छह मंजिला इमारात है जिसकी दूसरी मंजिल में विस्‍फोट हुआ है. विस्‍फोट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. खबरों की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई पड़ी.

अफरा-तफरी का माहौल

जैसे ही धमाके की आवाज लोगों को सुनाई पड़ी वे सकते में आ गए. वहां हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कुछ देर में लुधियाना के लिए रवाना होंगे.

इसलिए नहीं थी कोर्ट में ज्‍यादा भीड़

धमाका किस चीज से किया गया और किसने किया, यह अभी साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि धमाका लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ. फिलहाल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, जिस वजह से कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी. जबरदस्त धमाके ने छह मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया.

पुलिस ने क्या कहा

धमाके को लेकर पुलिस ने कहा है कि अभी मामले की जांच जारी है. विस्‍फोट किस चीज से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. बम डिस्‍पोजल टीम को बुलाया गया है. पूरे इलाके को सील किया जा रहा है. लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि इलाके को खाली कर दें और पुलिस को जांच करने दें.

सीएम चन्‍नी ने क्‍या कहा

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना रवाना हो गये हैं. लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट को लेकर चन्नी ने कहा है कि मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

NIA की टीम रवाना

जानकारी के अनुसार NIA की टीम कोर्ट परिसर के लिए रवाना हो चुकी है और NSG की टीम भी घटनास्‍थल पर जाएगी.

पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

लुधियाना ब्लास्ट के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें