Punjab: फिरोजपुर की जीरा शराब फैक्ट्री के बाहर किसानों का विरोध प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों से हुआ आमना-सामना
Punjab: फिरोजपुर के जीरा में एक शराब फैक्ट्री के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान और पुलिसकर्मियों का आमना-सामना हुआ.
Punjab: पंजाब में मंगलवार को फिरोजपुर के जीरा में एक शराब फैक्ट्री के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान किसान और पुलिसकर्मियों का आमना-सामना हुआ.
गेट पर चल रहा किसानों का धरना
वहीं, जीरा स्थित शराब फैक्ट्री मामले में आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है. पंजाब सरकार धरना प्रदर्शन उठाने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस एवं प्रशासन ने 18 दिसंबर को कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के एक तरफ के गेट पर लगाए धरने को उठा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ गेट के पास धरना प्रदर्शन जारी है.
धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती
सरकार ने किसानों का धरना खत्म कराने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की हैं. प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेडिंग भी की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान मौके की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई है. इसके अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.
कोर्ट ने राज्य सरकार पर लगाया जुर्माना
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फैक्ट्री गेट के पास से प्रदर्शनकारियों को नहीं उठाने पर पंजाब सरकार को 20 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही सरकार को प्रदर्शनकारियों को फैक्ट्री से 300 मीटर दूर करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई बारे में मंगलवार को हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा जाएगा.