फायरिंग से इलाका हुआ धुआं-धुआं, पंजाब के गुरदासपुर दो ग्रुप के बीच गोलीबारी, 4 की मौत

पंजाब के गुरदासपुर दो ग्रुप के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जानें पुलिस ने क्या दी जानकारी

By Amitabh Kumar | July 8, 2024 1:54 PM
an image

पंजाब के गुरदासपुर जिले में दो ग्रुप के बीच फायरिंग हुई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. घटना रविवार रात की है जो बटाला के विठवान गांव में हुई. दोनों ग्रुप में कुल 13 लोग थे. पुलिस ने बताया कि दोनों ओर के दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस गोलीबारी के बाद पंजाब में राजनीति तेज हो चुकी है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना को लेकर पंजाब की भगवंत मान सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह भयावह घटना है जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की एक और विफलता को उजागर करती है.

फायरिंग से इलाका हुआ धुआं-धुआं, पंजाब के गुरदासपुर दो ग्रुप के बीच गोलीबारी, 4 की मौत 2

मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा- बटाला के विथवान गांव में दो विरोधी ग्रुप के बीच चल रहे झगड़े की वजह से चार लोगों की जान गई है. प्रदेश में ‘आप’ सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. जब से भगवंत मान की सरकार सूबे में आई है, तब से पंजाब किसी की जमीन नहीं रह गई है. उन्होंने सीएम भगवंत मान से सवाल किया कि आखिरकार कार्रवाई किए जाने से तक और कितनी जानें जाएंगी?

Read Also : Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तानी नारे, लहराई गई तलवारें

अपने इस पोस्ट को सिरसा ने भगवंत मान के अलावा पंजाब के ‘आप’ के ‘एक्स’ अकाउंट को टैग किया है.

Exit mobile version