30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- किसी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं, जल्द बनाएंगे अपनी पार्टी

Punjab Politics पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी बीच, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को स्पष्ट किया है कि वे अब किसी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे.

Punjab Politics पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी बीच, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को स्पष्ट किया है कि वे अब किसी कीमत पर कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी पार्टी बनाएंगे और पंजाब तथा किसानों के हित में मजबूत सामूहिक ताकत बनेंगे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं जल्द ही अपनी पार्टी शुरू करूंगा और किसानों का मुद्दा सुलझने के बाद पंजाब चुनाव के लिए बीजेपी, अलग हुए अकाली गुटों और अन्य के साथ सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब और उसके किसानों के हित में मजबूत सामूहिक ताकत बनाना चाहता हूं.

वहीं, कांग्रेस से बातचीत की खबरों के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया कि अब इसका समय खत्म हो गया है. उन्होंने कांग्रेस से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें का खंडन करते हुए कहा कि पार्टी से अलग होने का फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया और यह अंतिम है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं सोनिया गांधी जी का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं, लेकिन अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी के साथ अगले विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान किया था. चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ नाम की घोषणा की जाएगी. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, हम उनसे लड़ेंगे. समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे.

Also Read: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने माना पीएसपीसीएल का प्रस्ताव, जीवीके गोइंदवाल साहिब बिजली खरीद समझौता खत्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें