Punjab: तरनतारन जेल में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में खूनी झड़प, गैंगस्टर तूफान और मनमोहन की मौत
Punjab Gang War in Jail: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच खूनी भिंड़त हो गई. जिसमें दो गैंगस्टरों की जान चली गई.
Punjab Gang War in Jail: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद आरोपियों के बीच खूनी भिंड़त हो गई. जिसमें दो गैंगस्टरों की जान चली गई. वहीं, तीसरा गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मरने वाले गैंगस्टरों की पहचान मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना के रूप में हुई हैं. ये सभी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी थे.
गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए
जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब तीन बजे तरन तारन स्थित गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद आरोपी आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई आरोपियों को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें से दो गैंगस्टर की मौत हो गई. मृतक का नाम मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह बताया जा रहा है, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी था. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई. वहीं, बठिंडा निवासी केशव को सिविल अस्पताल तरनतारन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
29 मई, 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या
उल्लेखनीय है कि 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी.