विपक्ष के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने 18-44 साल तक के लोगों को लगने वाली वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों से वापस मंगाई

अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से 18-44 साल तक के लोगों को दिया जाने वाला वैक्सीन वापस मंगा लिया है और उन्हें वैक्सीन मुहैया कराने का आदेश वापस ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 6:08 PM
an image

अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से 18-44 साल तक के लोगों को दिया जाने वाला वैक्सीन वापस मंगा लिया है और उन्हें वैक्सीन मुहैया कराने का आदेश वापस ले लिया है.

सरकार के इस आदेश के बाद निजी अस्पतालों को वैक्सीन की खुराक वापस करनी होगी. इससे पहले विपक्ष के आरोपों के बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मामले के जांच के आदेश दे दिये थे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला, मैंने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं और हम विधिवत जांच के आदेश देंगे. उन्होंने कहा कि हम मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.


सुखबीर सिंह ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

गौरतलब है कि आज विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि उसने ऊंची कीमतों पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेची है. सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है.

Also Read: देश में 60 प्रतिशत सीनियर सिटीजन ने लगवाया कोरोना का टीका, इस मामले में हमने अमेरिका को पीछे छोड़ा

बादल का दावा है कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उसे निजी संस्थाओं को 1,060 रुपये में बेचा जा रहा है. बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version