गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले आम लोगों को दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये कमी करने का ऐलान किया था. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से यह अपील की थी कि राज्य सरकारें आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाएं.
Also Read: Drugs Case: नवाब मलिक ने फिर फोड़ा एक बम, कहा- ‘उड़ता पंजाब’ के बाद नजर आता ‘उड़ता महाराष्ट्र’
We have decided to decrease petrol and diesel prices by Rs 10 per litre and Rs 5 per litre, respectively, to be effective from midnight today: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/Q3PP1scPeo
— ANI (@ANI) November 7, 2021
केंद्र सरकार के आग्रह के बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटा दिया था, जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिली है. अब पंजाब सरकार ने भी आम उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.
पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी करने के बाद विपक्ष पंजाब सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की मांग कर रहा था.
Posted By : Rajneesh Anand