पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 10 रुपये और पांच रुपये घटाई, उपभोक्ताओं को राहत

केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले आम लोगों को दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये कमी करने का ऐलान किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2021 4:45 PM
an image

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले आम लोगों को दिवाली गिफ्ट देते हुए पेट्रोल की कीमत में पांच रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये कमी करने का ऐलान किया था. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से यह अपील की थी कि राज्य सरकारें आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटाएं.

Also Read: Drugs Case: नवाब मलिक ने फिर फोड़ा एक बम, कहा- ‘उड़ता पंजाब’ के बाद नजर आता ‘उड़ता महाराष्ट्र’

केंद्र सरकार के आग्रह के बाद कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर से वैट घटा दिया था, जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिली है. अब पंजाब सरकार ने भी आम उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.

पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी करने के बाद विपक्ष पंजाब सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की मांग कर रहा था.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version