Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने भगवंत मान सरकार को दिया झटका, विशेष सत्र को किया रद्द, AAP का हमला
Banwarilal Purohit vs Bhagwant Mann पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का अपना आदेश बुधवार को वापस ले लिया.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच टकराव की खबर तो आये दिन आती रहती है, लेकिन अब ऐसी ही खबर पंजाब से भी आ रही है. पंजाब की आम आदमी सरकार और राज्यपाल के बीच भी गतिरोध की स्थिति बन गयी है. दरअसल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने भगवंत मान सरकार के विशेष सत्र को रद्द कर दिया है.
पंजाब के राज्यपाल ने भगवंत मान सरकार को दिया तगड़ा झटका
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का अपना आदेश बुधवार को वापस ले लिया. राजभवन ने केवल विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर विशिष्ट नियम नहीं होने का हवाला दिया.
Also Read: Capt Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल, पंजाब लोक कांग्रेस का BJP में विलय
Punjab Governor withdraws orders calling for Assembly session for a “confidence motion” called by Punjab government due to “absence of specific rules” to do so. pic.twitter.com/k9uKb8ukSe
— ANI (@ANI) September 21, 2022
भाजपा और कांग्रेस ने विशेष सत्र का किया था विरोध
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस के नेता सुखपाल सिंह खैरा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने राज्यपाल से संपर्क करके कहा था कि सिर्फ विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है.
आम ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला
पंजाब के राज्यपाल द्वारा भगवंत मान सरकार के बुलाये गये विशेष सत्र को रद्द किये जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ा विरोध किया. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, राज्यपाल कैबिनेट द्वारा बुलाए सत्र को कैसे मना कर सकते हैं? फिर तो जनतंत्र खतम है. दो दिन पहले राज्यपाल ने सत्र की इजाजत दी. जब ऑपरेशन लोटस फेल होता लगा और संख्या पूरी नहीं हुई तो ऊपर से फोन आया कि इजाजत वापिस ले लो. आज देश में एक तरफ संविधान है और दूसरी तरफ ऑपरेशन लोटस. सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया और लिखा, इसका मतलब साफ है, अगर विश्वास मत पास हो गया तो पंजाब में आप की सरकार को 6 महीने तक भाजपा ऑपरेशन लोटस से गिरा नहीं पाएगी. इसलिए विश्वास मत के खिलाफ है भाजपा के राज्यपाल महोदय. आम आदमी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाजवा अमित शाह के इशारे पर काम कर रहे हैं.
क्या है मामला
पंजाब में आम आदमी की सरकार ने विश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विशेष सत्र आहूत करने की मांग की थी. इससे कुछ दिन पहले ही ‘आप’ ने भाजपा पर उसकी सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.