मातम में बदली दिपावली की खुशियां, पंजाब के राजपुरा में गंदा पानी पीने से 4 बच्चों की मौत, जांच जारी
Punjab News पंजाब के राजपुरा में दिवाली के दिन अचानक तबीयत बिगड़ने से चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया. वहीं, कई अन्य गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला राजपुरा के मिर्च मंडी से जुड़ा है. जहां, गंदा पानी पीने से अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है.
Punjab News पंजाब के राजपुरा में दिवाली के दिन अचानक तबीयत बिगड़ने से चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया. वहीं, कई अन्य गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला राजपुरा के मिर्च मंडी से जुड़ा है. जहां, गंदा पानी पीने से अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है.
एएनआई से बातचीत में राजपुरा सिविल अस्पताल के डॉ. तरनजीत ने बताया कि हम ओआरएस और क्लोरीन की गोलियां दे रहे हैं, ताकि साफ पानी पिया जा सके. उन्होंने कहा कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी. वहीं, प्रशासन का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. हालांकि, प्राथमिक तौर पर दस्त की वजह से मौत बताई जा रही है.
Punjab | Four children died in Rajpura's Mirch mandi allegedly by drinking dirty water
— ANI (@ANI) November 5, 2021
As of now, 4 children have died. We're giving ORS & chlorine tablets so that clean water can be drunk. Investigation on to find out the exact cause of death: Dr Taranjeet, Civil Hosp, Rajpura pic.twitter.com/MNiLUDsxXo
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. मृतक के परिजनों का कहना है कि बच्चों की तबीयत तेजी से बिगड़ने के कारण उन्हें संभालने का मौका तक नहीं मिल सका. जानकारी के अनुसार, बस्ती में रहने वाले बच्चों समेत एक दर्जन से अधिक लोगों की दस्त लगने से तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. मामले की खबर मिलने पर एडीसी, एसडीएम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया.
Also Read: Mumbai Drugs Case: समीर वानखेड़े के हाथों से ले लिए गए आर्यन खान समेत 6 केस, दिल्ली की टीमें करेंगी जांच