Loading election data...

अमरिंदर सिंह कैबिनेट में फिर मिल सकती है सिद्धू को एंट्री? कैप्टन ने भेजा लंच का न्योता

पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अमरिंदर सिंह कैबिनेट (Captain Amarinder Singh) में एक बार फिर सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को एंट्री मिल सकती है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 5:42 PM
an image

पंजाब (Punjab) की राजनीति में भले ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पिछले कुछ महीनों से गायब हो फिर भी आए दिन उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास लगते रहते हैं. पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि अमरिंदर सिंह कैबिनेट (Captain Amarinder Singh) में एक बार फिर सिद्धू को एंट्री मिल सकती है. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लंच के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है. अमरिंदर सिंह लंच मीटिंग पर नवजोत सिंह सिद्धू से राज्य और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि पंजाब में सरकार बनने के बाद कैप्‍टन की सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री भी बने थे, लेकिन मतभेदों के चलते उन्‍होंने इस्‍तीफा दे दिया था.

Also Read: Love Jihad: UP में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया तो होगी 10 साल तक की सजा, लव जिहाद पर सख्त योगी सरकार

बाता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब की राजनीति में सिद्धू को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं. पिछले लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू की एक बार फिर कैप्टन सरकार में वापसी हो सकती है. हो सकता इस लंच के बहाने ही कांग्रेस (Congress) 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे सभी विवाद को सुलझा लेना चाहती हो.

Exit mobile version