कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी का नाम होगा ‘पंजाब लोक कांग्रेस’, सोनिया गांधी को पत्र लिख पार्टी से दिया इस्तीफा

Captain Amarinder Singh New Party पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा कर दी है. कैप्टन की पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ है. इसके साथ ही पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 6:32 PM

Punjab Former CM Captain Amarinder Singh New Party पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अपने नए राजनीतिक दल के नाम की घोषणा कर दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ है. इसके साथ ही पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया है.

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू से सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी के एलान को बेहद अहम माना जा रहा है.

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिनों कहा था कि उन्होंने पार्टी के नाम और प्रतीक के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे. अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा था कि अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह बीजेपी के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं.

वहीं, कैप्टन ने पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. सितंबर महीने में राज्य सरकार से बाहर निकलने वाले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह समान विचारधारा वाले दलों जैसे अकाली से अलग हुए समूहों के साथ गठबंधन पर भी विचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि वह अपमानित महसूस करते हैं. इसके बाद कांग्रेस ने उनकी जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था.

Also Read: Kabul Blast Update: धमाकों से फिर दहला काबुल, ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत, 50 घायल

Next Article

Exit mobile version