Punjab Election 2022: अब क्या होगा नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल का जानें
Punjab Election 2022: मैं पार्टी को ये पंजाब मॉडल सौंप दिया है. अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का काम है कि वो इसे कैसे इम्प्लीमेंट करवाते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने जानें क्या कहा
Punjab Election 2022 : कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कहा है कि पंजाब मॉडल पूरे प्रदेश के लिए साझा किया गया है. मेरा उसपर कॉपी राइट नहीं है. मैं जनता की भलाई के लिए सोचता हूं. कोई भी इस मॉडल से अच्छी चीजों को ले सकता है. मुझे इसमें कोई एतराज नहीं. मैं पार्टी को ये मॉडल सौंप दिया है. अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का काम है कि वो इसे कैसे इम्प्लीमेंट करवाते हैं.
कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं : सिद्धूआपको बता दें कि इससे पहले सीएम पद की लालसा में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू को उस वक्त जोरदार झटका लगा जब राहुल गांधी ने चन्नी के नाम की घोषणा कर दी. इसके बाद सिद्धू ने कहा कि वह कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहे और उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की प्रशंसा की. सिद्धू ने लुधियाना की एक रैली को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए यह बात कही.
आपको बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होनी है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी भी दमखम लगा रही है. भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मैदान में उतरी है. अमरिंदर सिंह ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और पंजाब लोक कांग्रेस नामक नयी पार्टी बनायी थी. पंजाब लोक कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है.
पंजाब चुनाव के लिए चन्नी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगेकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा की. गांधी ने यहां डिजिटल तरीके से एक रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. सिद्धू ने भी अपने संबोधन में पिछले साल अमरिंदर सिंह के बाद चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले की सराहना की. गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो ‘गरीब घर’ से हो, जो गरीबी और भूख को समझता हो.