पंजाब(Punjab) में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद भगवंत मान नए मुख्यमंत्री (new CM Bhagwant Mann) बने हैं. वहीं, 19 मार्च यानी आज सीएम भगवंत मान की कैबिनेट के 10 मंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की पहली बैठक भी कल दोपहर 12:30 बजे होगी. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सभी संभावित मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि बीते 16 मार्च को भगवंत मान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
कौन बनेंगे मंत्री
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आप विधायक हरपाल सिंह चीमा, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ और डॉ. विजय सिंगला ने मंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा आप विधायक गुरमीर सिंह मीत हायर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारूचक, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर (जिम्पा) भी मंत्री बनेंगे.
Also Read: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान, बोले- शहीद दिवस पर शुरू होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन
भगवंत मान का ट्वीट
भगवंत मान ने ट्वीट जरिए नामों का ऐलान किया और लिखा कि पंजाब के नए मंत्रिमंडल कल शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की AAP सरकार में होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है, हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है, पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.
खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के आलाकमान ने भगवंत मान को नए कैबिनेट में मंत्रियों के नामों को तय करने की छुट दी है. अपने कैबिनेट में मान वरिष्ठ विधायकों को शामिल कर सकते हैं. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 विधानसभा सीटो में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर आप ने क्लिन स्विप किया है. जबकि कांग्रेस को मात्र 18 सीटें, अकाली दल को 3 और बीजेपी को 2 सीटों मिली हैं.