Punjab Congress Crisis : राहुल गांधी का फॉर्मूला हुआ फेल? बोलीं अंबिका सोनी- पंजाब का सीएम सिख को होना चाहिए

Punjab Congress Crisis : अंबिका सोनी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलकात करने उनके आवास पहुंचीं. राहुल गांधी से मिलने के पहले अंबिका सोनी ने कहा कि मैंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार किया है. किसी सिख को यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 2:13 PM
an image

Punjab Congress Crisis : पंजाब का घमासान समाप्त नहीं हुआ है. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जो हल निकाला था. वह भी फेल हो गया है. दरअसल पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को एक ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा था कि राहुल गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई में उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने का जो रास्ता अपनाया है उसने न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है, बल्कि अकाली दल की बुनियाद हिल गई है. उनके इस ट्वीट के बाद बीती रात पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी के नाम पर मुहर लगी थी. लेकिन अंबिका सोनी ने मुख्‍यमंत्री का पद लेने से साफ इनकार कर दिया.

रविवार दोपहर अंबिका सोनी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलकात करने उनके आवास पहुंचीं. राहुल गांधी से मिलने के पहले अंबिका सोनी ने कहा कि मैंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार किया है. किसी सिख को यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि उन्होंने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है क्योंकि सिख बहुल इस राज्य का मुख्यमंत्री कोई सिख ही होना चाहिए. कांग्रेस की पंजाब इकाई में कोई टकराव नहीं है और जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.

पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख होना चाहिए : अंबिका सोनी

जब अंबिका सोनी से सवाल किया गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया है तो सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली अंबिका ने कहा कि मैंने इनकार कर दिया है. मेरा 50 साल से मानना है कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख होना चाहिए क्योंकि यह देश में एकमात्र राज्य है जहां सिख बहुसंख्यक हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रक्रिया चल रही है. प्रभारी हैं और एक-एक विधायक की राय लिखित में ली जा रही है. कोई टकराव नहीं है. इस बीच, अंबिका सोनी ने पंजाब के घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की है.

Also Read: पंजाब कांग्रेस संकट लाइव अपडेट: अंबिका सोनी ने कहा- सीएम कोई सिख होना चाहिए
सिद्धू का विरोध, कहा- होगा पंजाब का बेड़ा गर्क

सीएम पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा है कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे. यदि उसका नाम सामने आता है तो मैं इसका विरोध करूंगा. आपको बता दें कि शनिवार को कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक हुई. पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाइकमान पर छोड़ दिया गया. बैठक में 79 विधायक मौजूद थे. इस बैठक में कैप्टन शामिल नहीं हुए. उन्होंने खुद को इससे अलग रखा.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version