सोनिया गांधी ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का इस्‍तीफा स्‍वीकार किया, केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

Captain Amarinder Singh Resignation पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिसे आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 10:04 PM

Captain Amarinder Singh Resignation पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. जिसे आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था और इसमें उन्होंने पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बनाए जाने पर चिंता जताई थी.

वहीं, कांग्रेस की पंजाब इकाई के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें धोखेबाज, रोंदू बच्चा और कायर बताया. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के पूर्व सीएम को दगा हुआ कारतूस और निराशा से भरा हुआ करार दिया. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल ही कांग्रेस छोड़कर अपनी नयी पार्टी लोक पंजाब कांग्रेस का एलान किया था. जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है.

इन सबके बीच, पंजाब के मंत्रियों परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी अपनी नयी पार्टी बनाए जाने और कथित तौर पर बीजेपी के करीब होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में अमरिंदर सिंह द्वारा अवैध रेत खनन में लिप्त विधायकों की पोल खोलने की ओर संकेत किए जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि क्या वह इतने वर्षों से सो रहे थे. उन्होंने पूछा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह के शासनकाल में माफिया था तो पैसा कौन कमा रहा था.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह को दुनिया का सबसे बड़ा कायर करार देते हुए सवाल उठाया कि अगर कुछ गलत होने के बारे में उन्हें जानकारी थी तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. वहीं, एक सवाल के जवाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं एक दगे हुए कारतूसों के बारे में बात नहीं करना चाहता. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वह एक धोखेबाज व्यक्ति हैं. वह एक रोंदू बच्चा बन गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब व्यक्ति की उम्र बढ़ती है तो वह बच्चा बन जाता है.

Also Read: मद्रास हाई कोर्ट का फैसला: कानूनी तरीके से विवाह जरूरी, साथ रहने से नहीं मिल जाते वैवाहिक अधिकार

Next Article

Exit mobile version