Punjab Illegal Mining Case: पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) से पहले अवैध बालू खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार समेत कई लोगों एवं कंपनियों के ठिकानों पर छापामारी कर 10 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. सर्च के दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो अवैध खनन से जुड़े व्यापार की ओर इशारा करते हैं.
लगातार दो दिन की छापामारी में ईडी ने प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री से जुड़े दस्तावेज के अलावा मोबाईल फोन, 10 करोड़ रुपये नकद, 21 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने (Gold) और 12 लाख रुपये मूल्य की एक घड़ी बरामद की है. ईडी ने मंगलवार से पंजाब में छापामारी शुरू की थी. बुधवार को भी ऑपरेशन जारी रहा. कुदरतदीप सिंह के आवासीय एवं व्यावसायिक ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाये गये.
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि उसने कुदरतदीप सिंह के आवासीय एवं व्यासवायिक ठिकानों के अलावा पिंजोर रॉयल्टी कंपनी, प्रोवाइडर्स ओवरसीज कंसल्टैंट्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. ये ऑपरेशन पंजाब के मोहाली, लुधियाना, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट में चलाये गये. ईडी की यह रेड पंजाब में अवैध रेत खनन से जुड़े लोगों को यहां पड़ी थी.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls) से पहले प्रदेश में ईडी ने मंगलवार को यह बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार समेत अन्य के ठिकानों पर शुरू हुई यह रेड बुधवार को भी जारी रही. सूत्रों ने बताया है कि पंजाब के सीएम चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के मोहाली स्थित आवास के अलावा अन्य ठिकानों से 7.9 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.
Search operation conducted at business & residential premises of Kudratdeep Singh, Pinjore Royalty Company, Providers Overseas Consultants Pvt. Ltd. and others at Mohali, Ludhiana, Rupnagar, Fatehgarh Sahib and Pathankot in the illegal sand mining case: Enforcement Directorate
— ANI (@ANI) January 19, 2022
बताया जा रहा है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के जिस कथित रिश्तेदार हनी के यहां रेड ईडी की रेड पड़ी, उसके तार कुदरतदीप सिंह से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि ईडी की यह रेड वर्ष 2018 में अवैध रेत खनन के मामले में दर्ज हुई एक प्राथमिकी के आधार पर की गयी है.
मंगलवार को जब सीएम के रिश्तेदार के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो उन्होंने कहा था कि चुनाव की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. पिछले साल बंगाल में चुनाव थे, तो ममता बनर्जी के रिश्तेदारों को भी इसी तरह से परेशान किया गया था. अब पंजाब में चुनाव है, तो मुझे परेशान किया जा रहा है. यह मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश है, लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं.
Posted By: Mithilesh Jha