Farmers Protest केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में आज पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने सुखबीर सिंह बादल को काला झंडा दिखाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के काफिले को किसानों ने काला झंडा दिखाया और नारेबाजी की. बता दें कि पंजाब के अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने आज से 100 दिन 100 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा शुरू की है. जिसकी शुरूआत हल्का जीरा से की गई है. इसी सिलसिले में यहां पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुल के पास किसानों ने सुखबीर बादल को काले झंडे दिखाकर जबरदस्त नारेबाजी की. हालांकि, बाद में सुखबीर सिंह बादल के सुरक्षा कर्मियों ने काफिले को किसानों के बीच से निकाल लिया.
Punjab | Farmers protest against SAD president Sukhbir Singh Badal & show black flags to his convoy in Zira area of Ferozepur district, from where he started 100 days 100 constituencies Yatra. pic.twitter.com/IARfh3ia30
— ANI (@ANI) August 18, 2021
इससे पहले भी सुखबीर सिंह बादल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था. कुछ दिन पहले हरियाणा के हिसार में किसानों ने सुखबीर सिंह बादल का विरोध किया था. किसानों का कहना है कि कोई भी सरकार किसानों के हित को लेकर चिंतित नहीं है. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को बीते दिनों मोगा में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भाजपा की बैठकों में भी अकसर किसानों के पहुंच कर नारेबाजी करने से जुड़ी खबरें सामने आती रहती है.
Also Read: शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण