पंजाब के सीएम चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी बोलीं- सरकारी एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग

Punjab News पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 3:54 PM

Punjab News पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अवैध रेत खनन के मामले में ईडी की कार्रवाई पर प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रया में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. केंद्र लोगों को धमकाने और विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है.

चुनाव के समय पर इस तरह बिल्कुल आज्ञा नहीं दी जानी चाहिए: प्रियंका गांधी

बता दें कि ईडी ने अवैध खनन मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को गिरफ्तार किया है. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार बात कर चुकी हूं एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है. सरकार लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल कर रही है. चुनाव के समय पर इस तरह बिल्कुल आज्ञा नहीं देनी चाहिए.

ईडी की कार्रवाई से आपत्ति नहीं: चन्नी

वहीं, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें ईडी की कार्रवाई से आपत्ति नहीं है. सीएम ने कहा कि मुझे किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है और उसे अपना काम करने देना चाहिए. बता दें कि ईडी ने पिछले महीने अवैध रेत खनन के मामले में भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये बरामद हुए थे, जिनमें से 8 करोड़ रुपये हनी के ठिकानों से मिले थे. ईडी ने पैसे का सोर्स पता करने के लिए हनी से पूछताछ शुरू की. वहीं, पूछताछ में भूपिंदर सिंह हनी बरामद हुई रकम का सोर्स बताने में नाकामयाब रहे. बाद में ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को अवैध रेत खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version