Rajnath Singh in Punjab रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने कल संसद में कहा कि हमारी गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है. लेकिन, राहुल गांधी को इतिहास ही मालूम नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा कि नेहरू-इंदिरा के कार्यकाल में पाकिस्तान और चीन ने जमीन कब्जाई थी.
मालूम हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण ही पाकिस्तान और चीन के बीच दोस्ती हुई. शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने होशियारपुर जिले की दसूया, पठानकोट जिले की सुजानपुर और गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि क्या राहुल गांधी को पिछला इतिहास नहीं पता था. पाकिस्तान ने शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया, उस समय जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे. इतना ही नहीं काराकोरम हाईवे का निर्माण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किया गया था, उस दौर में इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं. वहीं, राहुल गांधी ने कहा था कि पाक-चीन भाजपा की गलत विदेश नीतियों के करीब आ गया. चीन और पाकिस्तान आर्थिक गलियारा कांग्रेस के शासन के दौरान शुरू हुआ.
Kartapur Sahib is just 4-5kms away from international border. If little efforts were made Kartarpur Sahib would have been in India only.Some powers are trying to create a gap between us&Sikh community but we'll not let it happen: Defence Minister Rajnath Singh in Sujanpur, Punjab pic.twitter.com/NgipOJJjqs
— ANI (@ANI) February 4, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाना चाहते हैं तो दूसरों पर हुकूमत करने के लिए नहीं. हमारे लिए तो पूरा विश्व एक परिवार है और कभी किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा करने का काम नहीं किया है. हम विश्व कल्याण के लिए भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने ऐतिहासिक तथ्यों पेश करने की कोशिश की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के गलत विदेश नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान करीब आए.