Punjab News: बीजेपी सांसद और सिने स्टार सन्नी देयोल की कोठी का किसानों ने किया घेराव, जानिए वजह
Punjab News: सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल की गुरदासपुर स्थित कोठी का आज किसानों ने घेराव किया. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया.
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल की गुरदासपुर स्थित कोठी का आज किसानों ने घेराव किया. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सनी देओल के आवास का घेराव करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया. बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से सुनील जाखड़, जो तब कांग्रेस में थे, को हराया था और इस सीट से सांसद चुने गए थे.
सरकार ने हमारी मांग नहीं की पूरी: किसान
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोट के मुताबिक, किसान नेता बचन सिंह ने कहा कि हमें दिल्ली से वापस आए 13 महीने हो गए हैं, लेकिन सरकार ने एमएसपी और अन्य के संबंध में हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की है. सांसद बनने के बाद सनी देओल लगातार सुर्खियों में बने हुए है. बीते दिनों पिछले कुछ समय से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
Pathankot, Punjab | SKM farmers protest, gherao Gurdaspur MP Sunny Deol's residence over their demands
It has been 13 months since we came back from Delhi but govt has not fulfilled any demands we made regarding MSP & others: Farmer leader Bachan Singh pic.twitter.com/uSJVZSJwLc
— ANI (@ANI) September 26, 2022
पंजाब चुनाव के दौरान भी नजर नहीं आए थे सनी देओल
पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के ‘स्टार कैंपेनर’ नजर नहीं आए थे. बताया जाता है कि सनी देओल विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी गैरमौजूदगी के कारण चर्चा में बने हुए थे क्योंकि वह पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में से एक थे. चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पार्टी की दो सीटों में से एक पठानकोट थी जो गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. उस समय पार्टी ने कहा था कि चुनाव आयोग के कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण प्रतिबंध लगाए गए थे, इसलिए सांसद चुनाव कैंपेन में नजर नहीं आए.
Also Read: गांधी परिवार के लिए राजस्थान की उठापटक बनी मुसीबत ! अध्यक्ष पद की रेस से हटेंगे गहलोत ?