Punjab News: महिलाओं का शोषण रोकने के लिए पंजाब में बनेगी विशेष रिस्पांस टीम, 5000 कांस्टेबल की होगी भर्ती
Punjab Hindi News चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) में जल्द ही महिलाओं का शारीरिक शोषण (Physical Assault) और उनके खिलाफ अपराध रोकने के लिए हर जिले में विशेष रिस्पांस टीमें (Special Response Team) होंगी. ये महिलाओं के खिलाफ शारीरिक अपराध करने वालों पर कार्रवाई के लिहाज से विशेष प्रशिक्षित होंगी. ये बदलाव पंजाब पुलिस के पुनर्गठन के अंतर्गत होंगे, जिसे पंजाब कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है.
Punjab Hindi News चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) में जल्द ही महिलाओं का शारीरिक शोषण (Physical Assault) और उनके खिलाफ अपराध रोकने के लिए हर जिले में विशेष रिस्पांस टीमें (Special Response Team) होंगी. ये महिलाओं के खिलाफ शारीरिक अपराध करने वालों पर कार्रवाई के लिहाज से विशेष प्रशिक्षित होंगी. ये बदलाव पंजाब पुलिस के पुनर्गठन के अंतर्गत होंगे, जिसे पंजाब कैबिनेट मंजूरी दे चुकी है.
दरअसल, पुनर्गठन का मकसद पंजाब के सरहदी राज्य होने के कारण पुलिस विभाग को आतंकवाद, अमन-कानून और पुलिस प्रबंधन संबंधी चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत करना है. पुनर्गठित की गई पुलिस में 716 नये महत्वपूर्ण पदों को सृजित किया गया है और 820 गैर-जरूरी या खाली पड़े पदों को खत्म कर दिया गया है. पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा, आतंकवाद पर नकेल कसने, भीड़ को काबू करने और दंगों के दौरान स्थिति से निपटने आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कैबिनेट ने विशेष रिस्पांस टीमों की सभी जिलों में स्थापना करने को मंजूरी दे दी है. ये टीमें सब-इंस्पेक्टर के पद के दोबारा नामकरण के अंतर्गत मंजूर पदों में से ही गठित की जायेंगी और इनसे खजाने पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा.
Also Read: मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे का दावा- दुनिया के सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता है पीएम मोदी
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा कि विशेष कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों को पुन: प्रशिक्षित किया जायेगा. इस फैसले के तहत 34 सब-इंस्पेक्टरों के पदों का फिर से नामकरण करके उनको शारीरिक शोषण संबंधी विशेष रिस्पांस टीमों का इंचार्ज और 34 सब-इंस्पेक्टरों को काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर बनाया जायेगा.
इसके अलावा 34 कांस्टेबलों को काउंसलिंग अफसर और 34 अन्य कांस्टेबलों को क्राइम सीन अफसर शारीरिक शोषण संबंधी विशेष रिस्पांस टीम के तौर पर तैनात किया जायेगा. इसके अलावा सहायक बाल सुरक्षा अफसरों की 382, साइबर अपराध जांच अफसरों की 121 और काउंसलिंग अफसरों का पुन: नामकरण किये गये 302 पद भी मौजूद होंगे.
5000 कांस्टेबल होंगे भर्ती
पुनर्गठित पुलिस में 5000 कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी. आईटी और कानून जैसे क्षेत्रों में आम नागरिकों की भर्ती का रास्ता भी खुलेगा. इस नयी प्रक्रिया के अंतर्गत पैरवी और लिटिगेशन, फोरेंसिक विज्ञान लैबोरेट्री, केमिकल एग्जामिनर और कानूनी सलाहकार डायरेक्टोरेट भी मजबूत किये जायेंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.