गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 गुर्गे को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी है कनेक्शन

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के समर्थित तीन गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन्हें यूपी के गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अन्य अपराधों के साथ-साथ इनका कनेक्शन दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी रहा है.

By Pritish Sahay | February 4, 2024 6:49 PM
an image

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के समर्थित 3 गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है. अपने पोस्ट में डीजीपी ने लिखा है कि चंडीगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में एजीटीएफ पंजाब ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के समर्थित 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी चंडीगढ़ के एक आवासीय क्षेत्र में बीते महीने जनवरी में गोलीबारी की घटना में शामिल थे.

कई दिनों से फरार के अपराधी
पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद ये आरोपी फरार हो गये थे. उन्होंने कहा कि वारदात के बाद ये बिहार भाग गए थे. इस बीच पंजाब पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी रही. इसी दौरान बिहार से उत्तर प्रदेश जाते समय पुलिस ने इन्हें ट्रैक किया. इसके बाद यूपी पुलिस से संपर्क साधा गया. और यूपी के गोरखपुर में यूपी पुलिस के सहयोग से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने बताया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के क्राइम को लेकर जीरो टॉलरेंस के तहत आपराधिक नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

कल भी हुई थी दो अपराधियों की गिरफ्तारी
इससे पहले शनिवार को भी पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कथित दो करीबियों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को छिपने में मदद की थी. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि मनदीप सिंह उर्फ छोटा मणि को मनीमाजरा के गोबिंदपुरा मोहल्ले से उसके एक साथी जतिंदर सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 12 कारतूस और दो पिस्टल भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि जीरकपुर इलाके में छोटा मणि की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके बाद पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल की टीम ने उसका पता लगाया और उसे एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

डीजीपी ने कहा कि दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के लिए सक्रिय रूप से काम करते थे और उनका आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ चंडीगढ़ और हरियाणा में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं. यादव ने बताया कि छोटा मणि ने मई 2022 में मूसेवाला की गोली मारकर हत्या के बाद उनके हत्यारों को छिपने के लिए ठिकाने की व्यवस्था की थी. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ‘बीजेपी में जाने के लिए बनाया जा रहा दबाव’,बोले सीएम केजरीवाल- हम नहीं झुकेंगे
Also Read: Delhi: ‘शायद आपकी कोई मजबूरी रही होगी…’ एलजी के पत्र का सीएम केजरीवाल ने दिया यह जवाब

Exit mobile version