पंजाब पुलिस में 28 अधिकारियों समेत 4 एडीजीपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया. पंजाब गृह विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान की ओर से यह पहला फेरबदल है.
Reshuffle in Punjab Police, 28 senior officers including 4 ADGPs transferred pic.twitter.com/H21t1Tn9ce
— ANI (@ANI) May 23, 2022
-
डॉ नरेश कुमार, 1994 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एडीजीपी, Law & order, पंजाब, चंडीगढ़ से एडीजीपी मानवाधिकार, पंजाब, चंडीगढ़ के पद पर पदस्थापित किए गए.
-
एम एफ फारूकी, 1995 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एडीजीपी, Public Grievances, पंजाब, चंडीगढ़ से एडीजीपी रेलवे, पंजाब और एडिशनल एडीजीपी, पंजाब चंडीगढ़ के पद पर पदस्थापित किए गए.
-
जी नागेश्वर राव, 1995 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एडीजीपी मानवाधिकार, पंजाब, चंडीगढ़ से एडीजीपी प्रोविजनिंग पंजाब के पद पर पदस्थापित किए गए.
-
एलके यादव, 1996 बैच (पीबी) के आईपीएस, वर्तमान में एडीजीपी विजिलेंस ब्यूरो में कार्यरत थे. लेकिन नए पोस्टींग के लिए गृह विभाग ने डीजीपी पंजाब को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
-
नरेंद्र भार्गव,आईपीएस, वर्तमान में एआईजी क्रांइम, लुधिायना से ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, लुधिायना सिटी के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
ओपिन्द्र जीत सिंह घुमान,आईपीएस, वर्तमान में कमांडेंट 27वां बीएन पीएपी, जलंधर से कमांडेंट, 27वां बीएन पीएपी, जलंधर और एआईजी एजीटीएफ, जलंधर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
सतिंदर सिंह,आईपीएस, वर्तमान में कमांडेंट आईएसटीसी,कपुरथला से कमांडेंट आईएसटीसी कपुरथला और एडीशनल एआईजी सीआई के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
सचिन गुप्ता,2014 के आईपीएस, वर्तमान में एआईजी इंटेलिजेंस, पंजाब,चंडीगढ़ से एआईजी स्पेशल ब्रांच-II इंटेलिजेंस, पंजाब के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
सौम्या मिश्रा, 2014 बैच के आईपीएस, वर्तमान में डीसीपी ट्रैफीक और एडीशनल CAW, लुधियाना से ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और लॉ एण्ड ऑर्डर लुधियाना के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
नवनीत सिंह बैंस, 2015 बैच के आईपीएस, वर्तनमान में एआईजी एसपीयू, पंजाब, चंडीगढ़ से ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस हेडक्वार्टर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
अंकुर गुप्ता, 2016 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एसपी हेडक्वर्टर, रोपड़ से डीसीपी लॉ एण्ड ऑर्डर जलंधर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
अश्विनी गोटयल, 2016 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एडीसीपी-III लुधियाना से एसओ, डीजीपी- एआईजी (एचआरडी) पंजाब,चंडीगढ़ के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
सीमरत कौर, 2016 बैच के आईपीएस, वर्तमान में एसआई सिक्योरिटी और CAW, पटियाला से डीसीआई हेडक्वार्टर, अमृतसर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
वतस्ला गुप्ता, 2016 के आईपीएस, वर्तमान में एडीसीपी हेजक्वार्टर, जलंधर से डीसीपी हेजक्वार्टर, जलंधर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
आलम विजय सिंह, 2017 पीपीएस (डीआर), वर्तमान में एसपी हेडक्वार्टर फतेहगढ़ साहिब से एआईजी जोनल सीआईडी, पटियाला के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
दिलजीत सिंह, पीपीएस, वर्तमान में एआईजी जोनल सीआाईडी, पटियाला से एआईजी ट्रांसपोर्ट,पंजाब के पद पर पदस्तापित किया गया.
-
अमरजीत सिंह बाजवा, पीपीएस, वर्तमान में एआईजी ट्रांसपोर्ट, पंजाब से एआईजी सीआईडी, अमृतसर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
गुरुसेवक सिंह, पीपीएस, वर्तमान में एआईजी स्पेशल ब्रांच-III इंटेलिजेंस, पंजाब से एआईजी इक्सरसाइज, पंजाब के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
जसदीप सिंह, पीपीएस, वर्तमान में एआईजी (आईभीसी) पंजाब से एआईजी स्पेशल ब्रांच-III इंटेलिजेंस, पंजाब के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
तुषार गुप्ता, 2018 के आईपीएस, वर्तमान में एसीपी अमृतसर वेस्ट से एडीसीपी-4 लुधियाना के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
अभिमन्यु राणा, आईपीएस 2018, वर्तमान में एसीपी इस्ट अमृतसर से एडीसीपी-3 अमृतसर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
अजय गांधी, आईपीएस 2018, वर्तमान में एएसपी अदमपुर से एडीसीपी हेडक्वार्टर, अमृतसर के पद पर पदस्थापित किया गया.
-
आदित्य, आईपीएस 2018, वर्तमान में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं हैं, गृह विभाग ने उन्हें एडीसीपी हेडक्वार्टर, जलंधर के पद पर भेजा है.
-
शुभम अग्रवाल, आईपीएस 2018, वर्तमान में एएसपी एसडी सिटी पठानकोट से गृह विभाग के निर्देश पर एसपी जांच, अमृतसर ग्रामीण का काम देखेंगे.
-
गुरमीत सिंह, पीपीसी, वर्तमान में एआईजी सीआई जलंधर से एआईजी सीआई अमृतसर के पद पर पदस्थापति किए गए.
-
जगमोहन सिंह, पीपीएस, वर्तमान में कमांडेंट 80 बीएनएस पीपीए, जलंधर से डीसीपी सिटी जलंधर के पद पर पदस्थापित किए गए.
-
संदीप गोयल, पीपीएस, वर्तमान में एआईजी, टेकनिकल सर्विस, पंजाब से एआईजी, एजीटीएफ पंजाब के पद पर पदस्थापित किए गए.
-
मनोज कुमार, पीपीएस, वर्तमान में एसपी जांच, अमृतसर ग्रामीण से एसपी जांच पठानकोट के पद पर पदस्थापित किए गए.
Also Read: पंजाब में मिला ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा बैलून, पुलिस ने कही ये बात